सालगिरह
सालगिरह
साथ बना रहे आपका, यूं ही खुशियां बरसती रहे।
चेहरे का नूर बरकरार रहे, खूबसूरती दमकती रहे।
ईश्वर आप दोनों को, ताउम्र का साथ दें।
आपकी फूलों की बगिया यूं ही महकती रहे।
बच्चों का प्यार रहे, चिड़ियों सी चहकती रहें।
जिंदगी की अठखेलियां,हर वक्त झलकती रहे।
आपका दांपत्य जीवन इतना सुखमय हो,
यूं ही आप दोनों खुशियां बिखेरती रहें।
