STORYMIRROR

Pooja Agrawal

Inspirational

4  

Pooja Agrawal

Inspirational

साक्षरता मिशन

साक्षरता मिशन

1 min
24.7K

मुश्किलों से डरना क्या

दुविधाओं से पीछे हटना क्या

कार्य का आरंभ करेंगे तो व्यवधान तो आएंगे

पर अपनी इच्छाशक्ति से हम उन पर जीत जाएंगे।

अभी समय का है आभाव

सहुलियतों की हो अल्पता

पर मन को दृढ़ बनाएंगे

तो क्या कुछ नहीं कर जाएंगे।

यह बीड़ा जो हमने उठाया है

संगठन हमने बनाया है

अबोध जरूरतमंद बालकों को

साक्षर हमें बनाना है

देश के सपूत है यह

इनका भविष्य उज्जवल बनाना है,

अगर वह असक्षम‌ हैं तो क्या हुआ

हम तो परिपूर्ण है, प्रभावक है

अगर ईश्वर ने हम को

ज्ञान के गहने से अलंकृत किया है

क्या हमारी जिम्मेदारी नहीं बनती

हम उस ज्ञान का प्रचार करें

ज्ञान शक्ति है जीवन का आधार है

इस कथन का संचार करें

हमारी छोटी सी कोशिश से अगर वह पढ़ जाएंगे

उनके कदम खुद उन्नति की तरफ बढ़ जाएंगे

जिंदगी को एक आयाम मिलेगा

बच्चों को नाम मिलेगा

लक्ष्यहीन जीवन को हमारे

एक नया मुकाम मिलेगा

ठीक है थोड़ी देर लगेगी

उनके अभिभावकों को समझाने में

जिन्होंने उन्हें लगा दिया अल्पायु में ही

अपने हाथ बढ़ाने में

जब हम उन्हें ज्ञात कराएंगें

शिक्षा की उपयोगिता

कि वह व्यक्तित्व के विकास कराती

कर्तव्य का बोध कराती

अधिकारों से अवगत कराती

बनकर विद्वान वह, अंधेरा ही मिटायेंगे

आत्निर्भर बन जाएंगे

ईश्वर की अनुकंपा और आशीष से

हम यह काम कर जाएंगे

गली नहीं शहर नहीं हर प्रांत में

साक्षरता मिशन चलाएंगे

भारत की प्रगति में

अपना योगदान दे पाएंगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational