रूह
रूह
तेरी रूह का हकदार हूं,
व्यापार तो नहीं करूंगा।
तेरा सच्चा यार हूं,
दूसरा प्यार तो नहीं करूंगा।
ये तो शब्द हो गए, जो तूने कहे
मैं तो पागल हूं,
प्यार भी सौ बार करूंगा।
जब भी करूंगा जैसे भी करूंगा,
हर बार तुझसे ही करूंगा ।

