STORYMIRROR

Mohit Verma

Others

2  

Mohit Verma

Others

बच्चा ना समझना

बच्चा ना समझना

1 min
164

बच्चा ना समझना मुझको,

अब मैं बड़ा हो गया

कद क्या छोटा देखते हो,

तुम से बड़ा हो गया।


धर्म में, कर्म में, न्याय में,

भी तुमसे बड़ा हो गया

बच्चा ना समझ ना मुझको,

अब मैं बड़ा हो गया।


सोच के आधार में,

ज्ञान के आकार में

बच्चा ना समझ ना मुझको,

अब मैं बड़ा हो गया।


कर्म में मैं बड़ा,

संस्कार में भी बड़ा,

और करना सीखा दया।


बच्चा ना समझ ना मुझको,

अब मैं बड़ा हो गया।।


Rate this content
Log in