STORYMIRROR

Vaidehi VanyA

Inspirational

4.5  

Vaidehi VanyA

Inspirational

रंग रंगीली होली

रंग रंगीली होली

1 min
19


खुशी के सारे रंगो की पड़े बौछार होली में।

थिरकता,झूमता गाता मिले,संसार होली में।


सभी दुख और संकट,होलिका से भस्म हो जाएं,

खिले फूलों की रंगत से,सभी परिवार होली में।


उमंगों की हवाओं में उदासी दूर उड़ जाए,

नई आशाओं से उमड़ा हो पारावार होली में।


सभी संबंध गुझिया की तरह मीठे हों,प्यारे हों,

सरल हो मन,तरल हो मन,मधुर व्यवहार होली में।


गुलाबी,लाल,पीले,रंग से जीवन रंगीला हो,

रहे नित प्रेम की सद्भाव की जयकार होली में।


गिराकर पात सूखे,वृक्ष ने रंगत हरी ओढ़ी,

उठी है हर तरफ उल्लास की झंकार होली में।


अगर है नौकरी तो फिर,प्रमोशन का खुले रस्ता,

जो है व्यापार तो बढ़ जाए ,कारोबार होली में।


ये रंगीला,सजीला माह फागुन डाकिया बनकर,

खुशी के पत्र लाए ,प्यार से हर बार होली में!


यही है कामना,यही है शुभकामना निस दिन मेरी,

विजय का पथ मिले,हर ओर हो सत्कार होली मे,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational