STORYMIRROR

शिखा श्रीवास्तव

Tragedy

3  

शिखा श्रीवास्तव

Tragedy

रक्षक देश के

रक्षक देश के

1 min
324

देश के रक्षकों की तनख्वाह जहां

है एक चपरासी से भी कम

उस न्यारे देश के वासी हम

करते फिरते है आईपीएल पर गर्व

आज़ाद देश मे लगाते आज़ादी के नारे हो

आतंकी फाँसी चढ़े तो मोमबत्ती जलाते हो


अजान की आवाज़, मंदिर की घंटी पर लड़ने वालों

कोई तो आवाज़ उठाओ आज उनके हित में भी

जिन्होंने दिया बलिदान बचाने के लिए तुम्हारा जीवन

जिनके अपने परिवार हो गए है आज अनाथ

कोई तो दो आज धरना जंतर-मंतर पर


लौटाओ अवार्ड ये कहकर की मिले शहीदों को इंसाफ

ज्यादा कुछ करना ना हो संभव

तो कम से कम इतना तो हम सब करें

बने ऐसे योग्य नागरिक की

हमारे लिए जान देने पर वो अफसोस नहीं फक्र करे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy