STORYMIRROR

ओम कविता

Inspirational

4.5  

ओम कविता

Inspirational

रक्षाबंधन क्या हो उपहार?.

रक्षाबंधन क्या हो उपहार?.

1 min
60


बांध राखी भाई के वचन मांगे बहना

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना।

अबला की रक्षा को ,जुल्म से टकराना।

मां बहन की इज्ज़त तुम सदा बचाना,


धरा को भेडियो के अत्याचार से बचाना,

बिगड़े जो रिश्तों हों, उन्हें प्रेम से मिलाना।

बांध राखी भाई के वचन मांगे बहना

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना।


बेटी हो या बेटा, अच्छी शिक्षा दिलाना,

समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाना,

फैली कुरीतियों को ज्ञान से हटाना।

भूधरा से जाति धर्म का भेद मिटाना।


बांध राखी भाई के वचन मांगे बहना

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना।

भेजी राखी संग चिट्ठी,उसमें है कहना,

हो सैनिक तुम,सैनिक का फर्ज निभाना,


सरहद पर भारत मां की लाज बचाना,

दुश्मन को उसकी औकात तुम दिखाना।

बांध राखी भाई के वचन मांगे बहना

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना।


Rate this content
Log in