रेशम के धागे
रेशम के धागे
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
ये जो दिखते हैं रेशम के धागे
नाज़ुक से, रंगीन से, कमजोर से
कलाई पर जाते ही वादे कई ये मांगे
उस भाई से, उस सैनिक से, उस रक्षक से
हाँ वो आ नहीं पाएगा इस राखी पर
बहना की देख राखी, कलाई पर इतराती
डटा हुआ है जान लगा के सीमा पर
रक्षा का जो वचन दिया है, याद बहुत है आती
आँसू मत लाना बस उन आँखों में बहना
वचन निभाऊंगा हमेशा, भाई सन्देशा भेजे
देश में मेरी सारी बहने, उनसे बस यही कहना
खड़े है हम रक्षा में , प्यार कलाई पर सहेजे
मैं भाई भी हूँ, बेटा भी हूँ, हूँ किसी का सुहाग
मातृभूमि से भी किया है रक्षा का एक वादा
रक्षा बंधन पर मैं गाऊं देश गीत के राग
रक्षा वचन लिया है, सैनिक हूं मैं भाई से ज्यादा