STORYMIRROR

राजनीति और संबंध

राजनीति और संबंध

1 min
313


राजनैतिक विषय पर आपस मे बहस अवश्य कर लेना

पर बहस करते करते, संबंध खराब मत कर लेना


कोई समर्थन मे बोलता है, तो कोई विरोध करता है

कोई बेधड़क बोलता है, तो कोई बोलने से डरता है

पर इन विवादों के बीच, जो निःशब्द रहता है

तख्ता पलटने का दमखम, तो वो ही रखता है


वैचारिक 'मतभेद' ज़रूर हो सकता है

पर संबंधो में 'मनभेद' कभी आने न पाए

अपनी आकलन-क्षमता का उपयोग कर लेना

पर किसी को कानों कान पता चलने न पाए


सोच-समझ कर तुम मतदान कर लेना

नायक तथा खलनायक का विवेक कर लेना

अपने अमूल्य 'मत' को व्यर्थ में 'दान' मत कर देना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational