राही तुमको बढ़ना होगा।
राही तुमको बढ़ना होगा।
जीवन रूपी पथ में तुमको, शूल और कुसुम पर चलना होगा ।
कुसुम देख भ्रमित मत होना, शूल का सामना करना होगा ।। राही तुमको......
माया, मोह तो इतनी ठगनी है, विवेक तुम को जागृत करना होगा।
इन विषयों से मत घबराना, हृदय कोमल तो करना होगा।। राही तुमको....
संसार चक्र में फँस मत जाना, निश्चित इसमें रमना होगा ।
लेकिन इनसे बचने के कारण, सत्य की राह पर चलना होगा।। राही तुमको......
जीने का मकसद अभी बहुत दूर है, लक्ष्य तो तुम को पाना होगा।
पथ पर तुमको क्रूर भी मिलेंगे, डट-कर सामना करना होगा।। राही तुमको......
जीवन- मृत्यु तो एक निद्रा है, जिसमें सबको गुजरना होगा।
फिर भी तू निराश मत होना, अंतिम सांस तक लड़ना होगा।। राही तुमको......
हे! प्रकृति की अमूल्य धरोहर, आत्ममंथन तो करना होगा।
नर में ही नारायण है रमता, किसी "वीतराग पुरुष" को पाना होगा ।। राही तुमको......
तब जाकर पथ सुलभ बनेगा, साधन कुछ ऐसा करना होगा।
" नीरज "का तो है इतना कहना," रामाश्रम" पथ पर चलना होगा।। राही तुमको.......
