प्यार से सँभालो
प्यार से सँभालो


चलो मेरे साथ
तुम चलते रहो
तुम मेरे साथ
रहो न रहो
मगर मुझे प्यार
से देखते रहो
हम गर समझ
न सके तुम्हारे
अल्फ़ाज़ तो
गलत न मुझे
समझो
मेरी बेखुदी को
बस दिल से तुम
समझो
हम प्यार से हैं
डरते तुमसे भी
हैं अनजाने
अब इश्क को
तुम मेरे प्यार से
सँभालो