STORYMIRROR

Shivam Antapuriya

Others

3  

Shivam Antapuriya

Others

"मुझसे जले"

"मुझसे जले"

1 min
209

कोई दीपक बनकर मुझसे जले 

हम उज़ाले में उनके निखर जाएंगे


चाँद की चाँदनी अब शहर है मेरा

हम उसी के उज़ाले में ढल जाएंगे


कोई दीपक बनकर मुझसे जले

 हम उज़ाले में उनके निखर जाएंगे


गाँव और वो शहर की थी गलियां मेरी

जिनपे चलते थे पग मेरे दौड़े-दौड़े


आजकल अब वो दिखती नहीं है वहाँ

बिना उसके वहाँ हम न रह पायेंगे


कोई दीपक बनकर मुझसे जले

 हम उज़ाले में उनके निखर जाएंगे


मान जाए जरा गर वो बात मेरी

चाँद की चाँदनी से भी नहलाएंगे


साथ दो तुम मेरा गर अभी भी कहीं

जमीं पर तारे भी हम ले आएंगे


कोई दीपक बनकर मुझसे जले 

हम उज़ाले में उनके निखर जाएंगे


है हवा भी मेरे साथ में अब नहीं

वरना तूफ़ानों से हमतो टकराएंगे


कोई दीपक बनकर मुझसे जले 

हम उज़ाले में उनके निखर जाएंगे!



Rate this content
Log in