प्यार महज पाने की राह नहीं होता
प्यार महज पाने की राह नहीं होता
कितना खूबसूरत शब्द है प्रेम
जिसकी डोर भले ही महीन हो
लेकिन मजबूत बहुत होती है
जिसे ना खोया जा सकता है
और ना पाया जा सकता है
बस महसूस किया
जा सकता है रुह से।

