प्यार करना नहीं पड़ता
प्यार करना नहीं पड़ता


प्यार करना नहीं पड़ता
प्यार हो जाता है
ईश्वर का दिया हुआ
तौहफा है प्यार
प्यार शुद्ध है
ईमानदारी और विश्वास
प्यार की दौलत है
प्यार की शुरुआत
दोस्ती से होती है
प्यार जीता जाता है
समझदारी से प्यार
ताकतवर बनता है
प्यार की जड़
मजबूत हो तो
प्यार मुकमल हो जाता है
आज के
समय में प्यार की
क़द्र नहीं है
लेकिन प्यार है
प्यार होता है सच्चा
प्यार किया नहीं जाता
प्यार तो हो जाता है
प्यार कीमती है।