STORYMIRROR

Mukesh Modi

Abstract Inspirational

4  

Mukesh Modi

Abstract Inspirational

प्यार की शक्ति

प्यार की शक्ति

1 min
188


खुद पर भरोसा रख, तू प्यार खुदा का पायेगा

गम की तीखी धूप में, वो छम से बरस जाएगा


चलना होगा रखकर तुझे, दिल में सच्चा प्यार

बिना मतलब के सब पर, करना होगा उपकार


कीमत नहीं कोई इसकी, प्यार सदा अनमोल

प्यार के बदले प्यार मिले, यही प्यार का मोल


लेकिन उम्मीद ना रख, बदले में प्यार पाने की

इंसानों को परखना भी, रीत इसी जमाने की


प्यार देने में भी तुझे, देनी होगी कड़ी परीक्षा

लेकिन प्यार के सागर से, मिलेगी तुझे सुरक्षा


खुदा का यही कहना है, देता जा सबको प्यार

प्यार की शक्ति से बनेगा, स्वर्ग ये सारा संसार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract