STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

4  

Bhavna Thaker

Romance

प्यार की इन्तेहाँ

प्यार की इन्तेहाँ

1 min
357

काशी के घाट पर 

मुक्ति का मार्ग सही 

मणिकर्णिका से #उठते धुँएँ से

एक रूह मुस्कुराते उभरी

किसी अपने को तरसती 

इंतज़ार भरी आँखों से

बैठी है गंगा के घाट पे..!


सोचती हूँ क्या ये नहीं पाना चाहती मुक्ति 

ये कैसा इंतज़ार है

किसी के दो बोल पर सदियाँ बिताना 

लाज़मी है क्या ?


आया उस रूह का साया मेरे पास 

कानों में बोला इतना ही

यही तो इश्क की इन्तेहाँ है 

उसने कहा था जीएँगे तो साथ में

मरेंगे तो साथ में 

मैं कैसे पाऊँ मुक्ति 

जब साथ नहीं वो मेरे..!


मैं मन ही मन मुस्काई,

रूह भी हँसकर बोली 

लगी शर्त वो आएगा 

देखो वो आ गया

हाँ सच में पूरब से एक रूह ढूँढती किसी को 

प्यासी नज़रों से आ रही है..!


दो सायों का एकाकार देखा मैंने 

गंगा की धारा को हँसते देखा मैंने 

मेरा मुँह खुला रह गया 

मैं नतमस्तक सी इतना ही बोली 

हाँ ये प्यार की इन्तेहाँ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance