STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Abstract Action Inspirational

4  

Sumit. Malhotra

Abstract Action Inspirational

प्यार का आशीर्वाद।

प्यार का आशीर्वाद।

1 min
386

सबको पैसा सबसे ज़्यादा है प्यारा, 

कुछ सगे भाई बहनों को भी प्यारा। 

कुछ ग्रुप में भाई बहन जब बनते हैं, 

अपने स्वार्थ के लिए धोखा करते हैं। 


पैसों के लिए भरोसा तोड़ते ही यारा, 

ऊपर से भाई अंदर से घृणा ही यारा। 

पहले से ही बहुत ज़्यादा अमीर होते, 

दूसरों के हक़ पर नज़र गंदी है रखते। 


अपने मुंह बोले भाई से दग़ा है करते, 

बगल में छुरी मुंह में राम-राम बोलते। 

ऐसी मतलबी लोभी बहनों से बचना, 

नाम पाक-साफ़ नीयत में खोट इनके। 


प्यार का आशीर्वाद माँ पापा का लेना, 

झूठी और लालची बहनों से नहीं लेना। 

माता पिता हमारे साक्षात भगवान ही, 

माता पिता को कभी ग़म नहीं है देना। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract