प्यार है एक एहसास
प्यार है एक एहसास
तेरे मासूम से चेहरे पर,
मेरा दिल है ठहरा जैसा....
तेरी मतवाली आँखों पर,
मेरी आँखों का पहरा जैसा...
तेरी हर एक अदाओं पर,
मेरा हँसता हुआ चेहरा जैसा....
तेरी प्यारी बातों पर,
मेरे ठहरे हुए अल्फाजों जैसा....
तुम्हारी हमारी मुलाकातों पर,
समय थम सा गया हो जैसा....।।

