STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

पवित्रता का बल

पवित्रता का बल

1 min
235

शुद्ध हो विचार और निष्कपट व्यवहार हो

पवित्रता ही तेरे जीवन का मूल संस्कार हो


पुरुष जन्म पाकर पौरुष तेरा बलवान हो

अशुद्धि का मन में तेरे नाम ना निशान हो


मन, वचन और कर्म शुद्ध कर शुद्ध कर

हार मत विकारों से तूँ युद्ध कर युद्ध कर


ब्रह्मचर्य की रक्षा से ओज को बढ़ाता चल

दाग जो बचे खुचे उनको भी मिटाता चल


इक यही है धन तेरा जो काम तेरे आएगा

पवित्रता के बल से तूँ स्वर्ग सुनहरा पाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational