पुस्तकें जीना सिखाती हैं
पुस्तकें जीना सिखाती हैं
अंधकारमय जीवन पथ पर
जीवन ज्योति जलाती हैं
भले-बुरे का भेद बता कर
जीवन राह दिखाती हैं
पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं।
भूत वर्तमान और भविष्य के
सभी राज बताती हैं
सारे जहां का ज्ञान
निज उर में समाती हैं
पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं।
मूक रहकर भी ये सदा
हर सवाल का जवाब बताती हैं
वैर करो न आपस में तुम
मिल कर रहना सिखाती हैं
पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं।
सुपथ पर हमें चलाती
कुपथ से सदा बचाती हैं
पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं।
