Suresh Koundal

Abstract

4.8  

Suresh Koundal

Abstract

पुरानी पेंशन बहुत ज़रूरी है

पुरानी पेंशन बहुत ज़रूरी है

1 min
2.3K


यह शौक नही मजबूरी है,

पुरानी पेंशन बहुत ज़रूरी है।


यह शौक नही मजबूरी है,

पुरानी पेंशन बहुत ज़रूरी है।

यह कोई मांग नही है आम सी,

यह बात है कर्मचारी के सम्मान की।


उम्र झोंक दी सेवा में जिसने,

यह बात है उसके स्वाभिमान की।

बिन पुरानी पेंशन के,उसकी जिंदगी अधूरी है।

यह शौक नही मजबूरी है,

पुरानी पेंशन बहुत ज़रूरी है।


नई पेंशन तो है एक धोखा,

इसका नहीं कोई एतबार।

नई पेंशन के चक्कर में,

भूखों मर रहे परिवार।


ये तो है एक आग का दरिया,

कैसे करे कोई इसको पार।

कर्मचारी के साथ हो रहा,

आज इतना बड़ा अत्याचार।


पेंशन ही तो कर्मचारी के जीवन की धुरी है।

यह शौक नही मजबूरी है,

पुरानी पेंशन बहुत जरूरी है।


हे सरकार अब सुध लो,

कर्मचारी को न बेहाल करो।

नई पेंशन को खत्म करके,

पुरानी पेंशन को बहाल करो।


पहले से अंधकार में जीवन,

और न विकराल करो।

सामाजिक जीवन सुरक्षित हो सबका,

येअभिलाषा पूरी पूरी है।


यह शौक नहीं मजबूरी है,

पुरानी पेंशन बहुत ज़रूरी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract