पुलवामा अटैक: 14 फरवरी 2019
पुलवामा अटैक: 14 फरवरी 2019
पुलवामा में हुआ एक हादसा
सबके दिलों में जागी नई ऊर्जा
एक ही सवाल था हम सबका
क्यों हमारे जवानों को मारा गया।
14 फरवरी 2019 को
काला दिन कहा गया
रोशनी से भरी जिंदगी में
अंधेरा छा गया।
एकता के साथ हम खड़े हुए
ताकि हम इस जंग को जीत सके
हमारे जवानों को न्याय दिला सके
हमारे झंडे को शान से लहरा सके।
2 दिन बाद
हमने किया वार
दिखा दिया उन सबको
हमारे वीरता का निशान।
जब लौट रहे थे अपने जवान
तब अपने सोने का इक्का वही छूट गया
लोगों ने उसे बहुत पीटा
क्योंकि उसने अपने देश का नारा लगाया
हमेशा याद रखूंगी
जो तुमने मेरे देश के साथ किया
तुम्हें भी नहीं भूलने दूंगी
कि तुमने मेरे भाइयों को मार दिया।
