किस्मत
किस्मत
1 min
261
अंग्रेजी में डेस्टिनी
मराठी में नसीब
हिंदी में किस्मत
कहते हैं इसे।
किस्मत कभी होती है अच्छी
कभी होती है बुरी
ईश्वर लिखता है हमारी
सौभाग्य की शमशीर।
कोसते हैं इससे बहुत
जब आता है बुरा वक्त
जब आती है अच्छाई
तो भूल जाते हैं सब।
मेहनत करो
तू किस्मत आपके साथ होगी
भगवान से प्रार्थना करो
तू किस्मत आपके साथ होगी।
