STORYMIRROR

Shramya Shetty

Others

3  

Shramya Shetty

Others

किस्मत

किस्मत

1 min
261

अंग्रेजी में डेस्टिनी

मराठी में नसीब

हिंदी में किस्मत

कहते हैं इसे।


किस्मत कभी होती है अच्छी

कभी होती है बुरी

ईश्वर लिखता है हमारी

सौभाग्य की शमशीर।


कोसते हैं इससे बहुत

जब आता है बुरा वक्त

जब आती है अच्छाई

तो भूल जाते हैं सब।


मेहनत करो

तू किस्मत आपके साथ होगी

भगवान से प्रार्थना करो

तू किस्मत आपके साथ होगी।


Rate this content
Log in