STORYMIRROR

shekhar kharadi

Inspirational

4  

shekhar kharadi

Inspirational

पुकार

पुकार

1 min
255

कल जो मुझ तक रास्ते थें

आज वो तुम तक अटक गए

टेढ़ी मेढ़ी चुनौतियों से हारकर

पथरीली चट्टान में फंस गए

यथार्थ संघर्ष की चोट झेलकर

तुरंत चल पड़े धीर गंभीर क़दम 

असहनीय अकल्पनीय पगडंडी पर

सुनिश्चित दिशा की डोर पकड़कर

कंटीली झाड़ियां से युद्ध करके

नदी पोखर से पंजे लड़ाकर

दृढ़ निश्चय से बढ़ता रहा

प्रेम पथ की पुकार सुनकर

प्रिये की हृदय में लौट आने!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational