STORYMIRROR

Manju Saini

Inspirational

4  

Manju Saini

Inspirational

:पत्थर की नियति

:पत्थर की नियति

1 min
294


पत्थर हूँ मैं कठोरता दिखती हैं मेरी

पर कभी किसी ने ध्यान नही दिया

नदी के कितने थपेड़े सहता हूँ मैं

हर किनारे हर घाट पर मिलता हूँ नदी से


     खामोश रह देखता हूँ उसके बहाव को

     मानों बहते जल के नखरे अनेको हैं

     अनदेखा सा कर छू कर चल देता है मुझे

     कभी नही सोचा कि मेरी शून्यता पर


रहता हूँ हर धार का प्रहरी बन

हर तट पर मुस्तेद अपनी पूर्ण शक्ति लिए

नजरअंदाज कर मानों बह निकलता हैं

मेरे सीने को चीरता हुआ अपनी राह पर


    मैं वहीं का वहीं उसी अवस्था में अडिग रहा

    जन्मों जन्मों तक बिन क्षय के अटल

    मानों यही नियति हो मेरी सदैव

    बस यही मेरी व्यथा,मेरा जीवन बस यही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational