STORYMIRROR

Bharat Jain

Abstract Fantasy

3  

Bharat Jain

Abstract Fantasy

पतंगों का मौसम।

पतंगों का मौसम।

1 min
429

अतंगो मतंगो सी पतंगों का मौसम,

मांझे में जकड़ी पतंगों का मौसम, 


बारिश में भीगी किताबों को फेंको,

हवाओं में उड़ती पतंगों का मौसम,


अधूरा सफर है इस अधूरे सफ़र में,

उलझती सुलझती पतंगों का मौसम,


थिरकती फिरकती इशारे किसी के,

कटी डोर मचलती पतंगों का मौसम,


आकाश जैसा ही है ये संसार सारा,

इसी में जीती मरती पतंगों का मौसम,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract