STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Abstract

4  

Minal Aggarwal

Abstract

पतझड़ में भी

पतझड़ में भी

1 min
237

पतझड़ में भी 

मैं तो पेड़ों से पत्ते 

झड़ने न दूं 

प्यार दूं मैं

इन्हें इतना कि 

पतझड़ में भी यह 

फूलों से लदी

बहारों से 

खिलते रहें 

मुस्कुराते रहें 

महकते रहें।

जब कभी 

वह समय का मोड़

वह दुखद पल भी आये कि

बहारें इनसे मुंह फेर लें और 

एक पत्ता भी इन पर न लहराये

मेरे बस में हो तो 

मैं मर जाऊं पर 

इनको कभी सूख सूखकर 

ऐसे तड़प तड़पकर 

कभी न 

मरने दूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract