STORYMIRROR

Rekha gupta

Inspirational

4  

Rekha gupta

Inspirational

पर्यावरण

पर्यावरण

1 min
427

धरती को स्वच्छ और सुंदर बनाए ,

आँचल इसका वृक्ष से हरा कर जाए ,

जन जन मे ये संदेश पहुंचाये ,

देश को अपने प्रदूषण मुक्त बनाए।


हवा मे जहर घुल रहा है ,

निर्दयी मानव वन काट रहा है ,

तन मन हो रहा है रोग पीड़ित ,

समय हाथ से निकल रहा है ।


एक पेड़ लगाने का नियम बनाए ,

उसको प्यार से सींचे और बढ़ाए ,

हरियाली ही हरियाली हो चहुँ ओर ,

सबका जीवन स्वस्थ बनाए ।


पैदल चले या साइकिल चलाए ,

शरीर को भी रोग मुक्त बनाए ,

गाड़ी प्रदूषित करती धरा को ,

उसे कम से कम उपयोग मे लाए ।


कपड़े के थैले प्रयोग मे लाए ,

प्लास्टिक को करे टाटा और बाय ,

जानवर भी होते है इससे घायल ,

बात ये जल्दी से जल्दी समझ जाए ।


जल, वायु, भूमि सब प्रदूषित ,

प्रदूषित सारी प्रकृति हो रही,

नित नई प्राकृतिक आपदाओं से ,

प्रकृति अपना प्रकोप दिखा रही ।


कही कोई सूखे से मर रहा है ,

तो कही बाढ़ का आतंक छाया है ,

इन भयानक तबाही से बचने का ,

पर्यावरण संरक्षण ही एक सहारा है ।


मिलकर करे सब प्रकृति का सम्मान ,

ये करती हम पर अपना सब क़ुर्बान,

इसकी छत्र छाया मे हम बढते हैं,

होगा तभी देश का चहुंमुखी उत्थान ।


सभी मिलकर ये प्रण उठाए ,

पर्यावरण को हर तरह से बचाए,

मौत से पहले न मर जाए,

सभी तन मन से अपना कर्तव्य निभाए ।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational