STORYMIRROR

Deepmala Pandey

Abstract

4  

Deepmala Pandey

Abstract

पर्यावरण

पर्यावरण

1 min
286

आओ जाने क्या है पर्यावरण

 यह तो है हमारी पृथ्वी का आवरण

 धीरे-धीरे काट रहे हो

 हरियाली को छांट रहे हो


धधक रही सूर्य की ज्वाला

ओजोन परत को प्रदूषण 

बना रहा अपना निवाला

कहता पर मुझको मत काटो

मैं तो हूं सुख दुख का साथी


प्राणवायु दे तुम्हें बचाता 

फल फूल दे भूख मिटाता

दूषित हवा खुद लेकर 

स्वच्छ वायु तुम्हें दिलाता 

धूप गर्मी बरसात से हूँ बचाता 


बदले में कुछ नहीं पाता 

आओ हम स्वीकार करें 

वृक्षारोपण का पुनीत कार्य करें 

अपनी संस्कृति का सम्मान करें 

पर्यावरण शुद्ध रखने का प्रयास करें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract