STORYMIRROR

Deepmala Pandey

Others

3  

Deepmala Pandey

Others

जिंदगी

जिंदगी

1 min
233


कभी तानों में कटेगी, 

कभी तारीफों में;

यह जिंदगी है दोस्तों

हर पल सिर्फ घटेगी

पाने को कुछ नहीं, 

ले जाने को कुछ नहीं;

फिर भी क्यों चिंता करते हो,

इससे सिर्फ खूबसूरती घटेगी

बार बार रफू करते हैं

जिन्दगी की जेब को

कम्बखत फिर भी, 

निकल जाते हैं

खुशियों के कुछ लम्हें !!

ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही

ख़्वाहिशों का है !!

ना तो किसी को गम चाहिए,

ना ही किसी को कम चाहिए

ना राज़ है... "ज़िन्दगी"

ना नाराज़ है... "ज़िन्दगी"

बस जो है, वो आज है, ज़िन्दगी।

जिंदगी गम ही सही

गुनगुनाती तो है 

एक धोखा ही सही

भाती तो है


Rate this content
Log in