STORYMIRROR

Vivek Gulati

Abstract Inspirational

4  

Vivek Gulati

Abstract Inspirational

प्रतिबिंब

प्रतिबिंब

1 min
12



अहंकार की परत हटाकर देखो

 क्या दिखा प्रतिबिंब में छुपा हुआ रावण 

लोगों के बाणों से बहुत छलनी हुए तुम

अपने दिये हुए ज़ख्मों का भी करो आँकलन

आसान है दूसरों पर उँगली उठाना

तुमसे भी दुखी हो सकता है ज़माना

औरों के शैतान से बाद में लड़ना

पहले अपने अंदर के रावण से है निपटना

सच्ची कोशिश कर के देखो

अपने आप को सही से जाँचो परखो

बदलने की प्रक्रिया आज से ही करो आरंभ

गर्व होगा जब देखोगे अपना प्रतिबिंब


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract