STORYMIRROR

MALA SINGH

Inspirational Children

4  

MALA SINGH

Inspirational Children

परोपकारी पेड़

परोपकारी पेड़

1 min
178

पेड़ बड़े परोपकारी होते हैं,

सभी जीवों को जीवन देते हैं।

पत्तियाँ हरी-हरी जो होती हैं,

क्लोरोफिल से भरी होती है।।


अपना भोजन दिन में बनाते,

प्रकाश संश्लेषण क्रिया करते।

प्राण वायु (O2) बाहर छोडते,

कार्बन डाई ऑक्साइड लेते।।


फल-फूल और छाया देते,

फर्नीचर, ईंधन को लकड़ी देते।

औषधियाँ पेड़ों से मिलती,

साइड इफेक्ट ना कोई करती।।


पेड़ों को हम खूब लगाएँ,

इनकी रक्षा भी कर पाएँ।

ज्ञान भी इनसे लेना है,

हमें भी परोपकारी बनना है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational