परिवार का साथ चाहिए
परिवार का साथ चाहिए
परिवार का साथ चाहिए ,
थोड़ा सा अपनों का वक्त चाहिए,
जो करते हैं हमारी परवाह ,
उनके चेहरे पर मुस्कान चाहिए,
अक्सर जो खुद तकलीफ में रहकर,
बिना बात हमारी चिंता करते हैं,
हर मोड़ पर ,हर कदम पर हमको,
बस उनका साथ चाहिए I
जीवन की पहली पाठशाला ,
जहाँ से मिला संस्कारों का खजाना,
हमें अपनी पलकों में बिठाता हुआ ,
वो प्यारा- सा परिवार चाहिए,
जहाँ आंगन में अनमोल रिश्ते,
जी भरकर खिलखिलाते हैं,
अपनों की बगिया में महकती हुई,
खुशियों की क्यारी चाहिए,
परिवार का साथ चाहिए,
थोड़ा- सा अपनों का वक्त चाहिए I
सदस्यों में होती छोटी-छोटी तकरार,
फिर भी कम न होता इनका प्यार,
विश्वास के धागों में बंधा हुआ ,
ऐसा परिवार चाहिए,
माँ के आंचल की हो छाया,
अपनों का सानिध्य चाहिए,
भाई- बहन का रूठना, मनाना,
थोड़ी सी शरारत चाहिए,
परिवार का साथ चाहिए,
थोड़ा- सा अपनों का वक्त चाहिए I
बड़ों का आशीर्वाद,
रिश्तों का मजबूत आधार चाहिए,
प्यार की गठरी में बंधा हुआ,
पापा का स्वाभिमान चाहिए,
जो अपनों संग खड़ा रहे मजबूती से,
प्यार करने वाला परिवार,
वो अहसास चाहिए,
परिवार का साथ चाहिए,
थोड़ा- सा अपनों का वक्त चाहिए I
