प्रेम
प्रेम


प्रेम ने मुझे सिखाया,
अपने भीतर स्तिथ,
उस पावन ऊर्जा,
और शक्तिशाली आभा वाली,
इस दिव्यता को महसूस करना,
जो मिलाप कराती है,
हमारी पवित्र आत्माओं का,
ले जाती हुई हमें उस सफ़र पर,
जो अनंत तक जोड़ता है हमें,
एक लौकिक रूप में,
इस प्रेम के द्वारा।