प्रेम की बातें (गीत)
प्रेम की बातें (गीत)
सुनो ओ साजन मेरे मीत।
तुम्हारी मृदुल मनोहर गंध।
प्रेम के पावन जीवन बंध।
तुम्हीं हो मेरी जीवन रेख।
साँस आती है तुमको देख।
मिलोगे मुझसे कब मनमीत।
सुनो ओ साजन मेरे मीत।
बना लो मुझको जीवन गान।
मिले उन बाहों का आधान।
लगे रीता सा ये संसार।
बनो तुम मेरी जीवन धार।
तुम्हें पाकर ही मेरी जीत।
सुनो ओ साजन मेरे मीत।
बिना प्रियतम ये जीवन राख।
तुम्हीं हो मेरी जीवन साख।
चले आओ जीवन आधार।
तुम्ही हो मेरा सच्चा प्यार।
निभाओ पावन मन की रीत।
सुनो ओ साजन मेरे मीत।
तुम्ही में मेरा तन मन वास।
चलो हम नचलें जीवन रास।
हमीं हैं राधा तुम घनश्याम।
मिलोगे कब मुझको हे राम।
सदा से तुमसे सच्ची प्रीत।
सुनो ओ साजन मेरे मीत।