प्रदूषण मुक्त
प्रदूषण मुक्त
मेरा भारत ऐसा हो
जहाँ दूर दूर तक
कोई प्रदूषण न हो
हर कोई खुली
हवा में सांस ले
दम न किसी का घुटे
हर इंसान प्रदूषण
को दूर करने के बारे
में सोचे
सबके प्रयासों से
ही हम प्रदूषण
मुक्त भारत का सपना
साकार कर सकते हैं
और खुली हुई हवा
में मुस्कुरा सकते हैं।
