STORYMIRROR

Nirav Rajani "शाद"

Inspirational

4.4  

Nirav Rajani "शाद"

Inspirational

प्रभु तुम खेलो खेल

प्रभु तुम खेलो खेल

1 min
324


मेरे गिरिधर गोपाल आओ तुम खेलो खेल

मै हूँ अकेला आओ तुम खेलो खेल ।


बुला रहे है धरती पर तुम्हें चरते हुए बैल

प्रभु आओ तुम खेलो खेल ।


बुला रही है व्रज की गोपियां करो पहल

तुम उनके साथ खेलो खेल ।


सखो के साथ मटकी फोड़ने में

की पहल प्रभु आ जाओ तुम खेलो खेल।


हे गोविंद हे गोपाल तुम करो पहेल

आ जाओ "नीरव" के साथ खेलो खेल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational