पलायन
पलायन
प्रिय डायरी तीसरा दिन 27/3/2020
लाक डाउन का तीसरा दिन है,और हौसला बढ़ा रही है अपनी सरकार,
लक्ष्मण रेखा मान रहें घर ही में,सामाजिक दूरी रखने का हो रहा प्रचार।
भयाक्रांत शहरी गरीब हैं वे ,जो रोज कमाकर पालते हैं अपना परिवार,
बेघर मजदूर करेंगे क्या अब, उनके मन में आते हैं अगणित ही विचार।
कैसे जिएंगे वे इस हालत में,ठोस प्रबंध न दे पाई हैं ज्यादातर राज्य सरकार,
परिवहन के साधन ठप्प हो चुके हैं, आने-जाने से सभी लोग हो रहे हैं लाचार।
अनिश्चितता का भाव कर रहा है मन में घर, गरीब तो पैदल मार्च को हो रहे हैं तैयार,
रोटी के यहां पड़ जाएंगे लाले, लालच अफवाहें असर दिखा कर रहे हैं उनको बेकरार।
निकल पड़े हैं कई छोड़ घोंसला ,लम्बी दूरी का भी कर न रहे हैं कुछ वे विचार,
सरकारें शायद अनभिज्ञ हैं इससे, मजदूर निकल पड़े लेकर के अपने परिवार।
मांदे-थके गांव पहुंचेंगे तो,इनके सम्पर्क में आएगा इनका गांव और इनका परिवार,
समुचित कदम सरकारें अभी उठा नहीं पा रहीं, इनका अब कल्याण करें करतार।
