STORYMIRROR

Madhuri Jaiswal

Inspirational

4  

Madhuri Jaiswal

Inspirational

फूलों की सीख

फूलों की सीख

1 min
596

ये गुल हैं कि मुस्कुरा कर मुस्कराना सिखा देते हैं,

कल किसने देखा है मरकर भी ये जीना सिखा देते हैं।

जिंदगी छोटी ही सही पर महक फिजाओं में रहे,

जाने के बाद भी चर्चा सदियों तक जमाने में रहे।

बगिया के माली वही होते हैं जिन्हें जख्म मिलते हैं,

ऐसे हुनर अब देखने को जमाने में जरा कम मिलते हैं। 

दिलों में बसने की हसरत की हिम्मत वही रखते हैं,   

आंखों में लिए आंसू जो खिलखिलाने का दम रखते हैं। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational