फूलों की खुशबू
फूलों की खुशबू
फूलों की खुशबू-सी,
महको सदा,
चहुॅं ओर छा जाओ,
बनकर अदा,
तुमको मिले खुशियॉं अपार,
जीवन तुम्हारा...
रहे हमेशा खुशहाल,
फूल भले ही होता है नाज़ुक,
भले ही उसका जीवन,
होता है कम,
पर खिलकर ही वह...
कर देता है,
सारी फ़िज़ा गुलज़ार,
चमक उसके रंगों की,
बड़ी चमकीली,
जो कहती है तुमसे यही,
मुस्कुराना जीवन भर तुम यूॅं ही,
और करना हर बाधा पार,
महकाना यह जहॉं...
हमारी तरह हर बार,
देते हैं, फूल हमें यह संदेश दोस्तों,
जीवन अपना वार कर भी,
भूल न पाये कोई कभी इनको।।
© मनीषा
