STORYMIRROR

Arjun Sutar

Romance

4  

Arjun Sutar

Romance

फूल गुलाब का

फूल गुलाब का

2 mins
428


वैसे तो सभी फूल एक जैसे लगते हैं,

कुछ दिन में खिलते हैं, तो कुछ रात में चमकते हैं।

कुछ अपनी खुशबू से मोहित करते हैं,

तो कुछ अपने सौंदर्य से दिल को छूते हैं।


लेकिन लाल रंग का गुलाब हमेशा अलग शान रखता है,

जब-जब यह मेरी नज़रों के सामने आता है।

मन में एक अनोखा ख्वाब जगाता है,

और बीते दिनों की यादें, दिल में समा जाता है।


किताबों का शौक इतना था कि प्यार का पन्ना पढ़ना भूल गया,

दोस्त प्यार के सागर में डूबते रहे, और मैं पन्नों में खो गया।

काश, उस वक्त समझ लिया होता,

तो वह फूल आज किताब के पन्नों में दबा न होता।

प्यार करने की भी एक उम्र होती है,

जहां रूठने-मनाने का अलग ही अंदाज होता है।

उसके साथ चाय की चुस्कियों में,

जिंदगी का सबसे मीठा लम्हा होता है।


शायद उसके इशारे को मैं समझ नहीं पाया,

उसकी मुस्कान को कभी पढ़ ही नहीं पाया।

वह बुलाती रही, लेकिन मैं सुन नहीं पाया,

काश, थोड़ा प्यार के बारे में समझ लिया होता,

तो उसी फूल के साथ दो बातें कर लेता।


इंसान तो जिम्मेदारियों का गुलाम बन जाता है,

दिल की बातें कहने का वक्त कहीं खो जाता है।

काश, कभी दिल की सुनी होती, थोड़ा रुक गया होता,

तो शायद आज गम की कहानी सुनाने का समय नहीं आता।


कुछ मजबूरी उस फूल की भी रही होगी यारों,

चाहकर भी वह फूल कुछ कह नहीं पाया।

वह अपनी भावनाओं को उजागर नहीं कर पाया,

और मैं उसके इशारे को कभी समझ ही नहीं पाया।


लेकिन सच यह है कि जितना सुंदर ये गुलाब है,

उतने ही इसके चुभने वाले कांटे भी होते हैं।

यह फूल किस्मतवालों को मिलता है,

बाकी लोगों के लिए बस एक अधूरा सपना बन जाता है।


लेकिन किस्मत ने जो मुझे दिया, वह गुलाब से भी प्यारा है।

जिसे मैं गेंदे का फूल समझ बैठा था,

वही अब मेरे जीवन का सहारा है।

पुरानी यादें अब भी दिल में हलचल कर जाती हैं,

कभी खामोश तो कभी मुस्कुराने पर मजबूर कर जाती हैं।

लेकिन आज मैं अपने वर्तमान पर नाज करता हूँ,

बीती बातों को एक मीठी याद समझकर सलाम करता हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance