STORYMIRROR

विनोद महर्षि'अप्रिय'

Inspirational

3  

विनोद महर्षि'अप्रिय'

Inspirational

फलक पर

फलक पर

1 min
506

धरा पर पैर रख क्यों

आसमान को ताकता है

स्वयं को तो परख ले तू

गैर की गिरेबाँ में झांकता है।


गर जाना ही है तुझे

फलक के उस पार

भर जोश तेरे शोणित में

क्यूं खुद को कम आंकता है।


यह राहै है कंटक भरी

खुशबू सा इसे महकने दे

चल अटल निश्चय से तू

उपवन सा इसे चहकने दे।


तेरे लहू में है वो रवानी

उफान में है तेरी जवानी

चल उस पथ पर अब

मंजिल ही तो है कहानी।


धर्म-कर्म रीत सब भूल

तू लगा धरा को बांटने

कौन सही दिशा दे तुझे

भेद की खाई पाटने में।


तू चल पथ पर बस नेकी से

ना भूल कर्म देखा देखी से

गर तुझे आसमाँ नापना है

स्वयं को कम नही आंकना है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational