पहला प्यार
पहला प्यार
वो चाँदनी रात और
एक दूजे का साथ था।
आसमान में तारे और
उसके हाथों में मेरा हाथ था।
जज्बातों की लहरें दिल में उठीं
आँखों से प्यार की नदियाँ बही।
फिर हौले से उसका करीब आना
और प्यार से मुझको गले लगाना।
बस यह थी शुरुआत पहले प्यार की।

