STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Abstract

2  

Bhavna Thaker

Abstract

पहला अहसास

पहला अहसास

1 min
429


एक अद्भुत विस्मयी सी

सरसराहट उठी थी

तन के भीतर तन की

पाँचवें महीने की पगथार पर

गर्भ में धड़कन धड़की

पहले अहसास की

एक नयी नवेली माँ के उर में

भावनाओं की हेली उठी

दस्तक थी आगाज़ था,

एक रिश्ते ने करवट ली

बीज बन गया पौधा

एक जान पल रही कोख में

ये कुदरत की करामात थी

ना शब्दों में कैसे बयान हो

उस पल जगे मन में एक माँ के

मनोभाव की समझो चरमसीमा थी

महसूस बस इतना हो रहा

खास हूँ मैं बहुत खास

एक जान पल रही मेरे तन में

दी है नेमत भगवान ने

नवाजिश दी मुझे कोख की

जग की सारी खुशी एकतरफ़

माँ बनने की खुशी बेमिसाल थी॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract