STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4.5  

V. Aaradhyaa

Inspirational

फिर से अहिंसा का पाठ पढ़ने दो

फिर से अहिंसा का पाठ पढ़ने दो

1 min
320


अन्याय, अनाचार को अब और ना आगे बढ़ने दो ;

माँ की सीख व शिक्षा भूलकर किसी को न लड़ने दो !


अपने अंतस की आवाज़ को ना रोको, इन्हें कहने दो ;

देश की दुर्दशा पर इन्हें अपना मन हल्का करने दो !


नाना प्रकार की लिप्सा में लिप्त हैं कैसे युवा जन ;

आज के उन युवाओं को देश हित के लिए जगने दो !


समाज में चहूँ ओर देखो, कैसी हो रही विसंगतियां ;

किसी गैर के दर्द से भी अपनी अँखियों को बहने दो !


षडयंत्र, सियासत व सत्ता के लिए जो लोग लड़ रहे हैं ;

उन्हें फिर से सद्भाव और अहिंसा का पाठ पढ़ने दो !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational