STORYMIRROR

अशोक वाजपेयी

Drama Tragedy

3  

अशोक वाजपेयी

Drama Tragedy

फिर घर

फिर घर

1 min
812


माँ को कैसे पता चलेगा

इतने बरसों बाद

हम फिर उसके घर आए हैं ?


कुछ पल उसको अचरज होगा

चेहरे पर की धूल-कलुष से विभ्रम भी,

फिर पहचानेगी

हर्ष-विषाद में डूबेगी-उतराएगी।


नहीं होगा उसका घर

विष्णुपदी के पास

याकि हरिचंदन और

पारिजात की देवच्छाया में।


वहाँ भी ले रखी होगी उसने

किराए से रहने की जगह

वैसे ही भरे-पूरे मुहल्ले और

उसके शोर-गुल में।


फिर पिता आएंगे

शाम को घूमकर

और हमेशा की तरह

बिना कुछ बोले,


हमें देखेंगे और

मेज पर लगा

रात का खाना खाएंगे,


और टटोलेंगे

अलमारी में कोई मीठी चीज़।


हम थककर सो जाएंगे

अगले दिन जागेंगे तो ऐसे,


हम एक घर छोड़कर

दूसरे घर जाएंगे

ऐसे जैसे कि वही घर हो।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama