फिल्म - सीक्रेट सुपर स्टार
फिल्म - सीक्रेट सुपर स्टार
तर्ज़ - थोड़ी सी क्यूट है, थोड़ी सी करारी भी
थोड़ी सी उदासी है थोड़ी सी आशा भी
थोड़ी सी पढ़ाई है थोड़ी सी मस्ती भी
जैसे गर्मी में ठंडी सी आइसक्रीम
कर दे मुंह ताजा
जैसे सर्दी में हॉट कॉफी हो तो कर दे मूड खरा
तो क्यों ना सोचा जाए अच्छा
तो क्यों ना सोचा जाए अच्छा ..(X2)
मुश्किल में होते हैं हम सब रोते हैं
स्कूल नहीं खुल पाते ऑनलाइन पढ़ते हैं
फ्रेंड से फोन पर बात करें तो
मम्मी हमको डांट देती है
कोई हमको बतलाए की कोरोना कब जाए
थोड़ी सी एंग्री हूं
थोड़ी सी इमोशनल भी
भाई से कभी लड़ लिया तो
मम्मी पापा से डांट पड़ी
जैसे सीखा इतना घर पर बैठे
कि हमसे पूछो
दुनिया में क्या ये हो रहा
पर फिर भी तुम सोचो
तो क्यों ना सोचा जाए अच्छा
तो क्यों ना सोचा जाए अच्छा।
