STORYMIRROR

vijaya Shalini

Abstract

4  

vijaya Shalini

Abstract

पगडंडियां

पगडंडियां

1 min
288

उन रास्तों पे पहले सी रौनक कहां मिली

जब गांव की पगडंडियां सड़कों से जा मिलीं।

चौपालों पे बैठने की अब फुरसत किसे भला,

बरगद की जगह छोटे से बागीचे ने ले ली।।


मिट्टी से जुड़े लोग शहरों में जा बसे,

खेतों में दौड़ते हुए बच्चे कहां रहे,

हर साल त्योहारों पे अब मेले नहीं लगते,

फीके हुए हैं तीज, दीवाली हो या होली।।

बाहर हैउजाले, भीतर है अंधकार,

तारों भरा अंबर‌ भी सपनों की हुबात ,

ऊंची इमारतों में जुगनू नहीं ‌मिलते,


दीयों की रोशनी चकाचौंध ने खा ली।।।

मुद्दत से राह तकती थीं आंगन में दो आँखें,

हर घड़ी देखने को तरसती थीं वो आँखें,

एक रोज़ वो लौटा तो बन कर के अजनबी,

पुरखों की विरासत भला कब उसने सँभाली।।


बरगद की जगह छोटे से बागीचे ने ले ली,

जब गाँव की पगडंडियां सड़कों से जा मिलीं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract