ऑनलाइन वाली पढ़ाई
ऑनलाइन वाली पढ़ाई
हमेशा कर्ज़दार रहेंगे इस टेक्नोलॉजी के,
जिसने जन्म दिया इस ऑनलाइन वाली पढ़ाई को,
कोशिश तो तुम बोहोत करती हो कि बच्चों का मार्गदर्शन करो,
बनाने वालों ने भी क्या खूब बनाया है तुमको,
गूगल मीट, ज़ूम कॉल और चैटिंग जैसे गुणो से संवारा है तुमको,
तारीफ के काबिल हो तुम, जो इस दौर में आसरा दिया है बच्चों को और सक्षम भी बनाया है उनको,
तुम तो लैपटॉप की स्क्रीन के द्वारा दिन भर चमचमाती हो,
लेकिन बुरा मत मानना तुम्हारे दीदार करते करते बच्चों के चेहरे थोड़े फीके पढ़ने लगे है,
वो स्कूलों में संगी साथियों संग खेलना, वो बातें और टिफिन एक साथ खाना, वो हंसना, मुस्कुराना और उतावलापन,
सच बोलूं बच्चे बहुत याद करतें हैं उन लम्हों को, वो टीचर्स का प्यार और बड़प्पन,
कर्ज़दार रहेंगे हमेशा तुम्हारे अहसानों के, जो इस कठिन दौर मे साथ निभाया,
लेकिन अब भी थोड़ी फीकी पड़ जाती हो तुम जब बात आती है इस ज़िन्दगी की जहां होती है वास्तविकता और अपनापन।
