STORYMIRROR

Meetzz Jagtap

Abstract Inspirational

4  

Meetzz Jagtap

Abstract Inspirational

दिल की आवाज़

दिल की आवाज़

1 min
289


कहने को तो कुछ भी नही है खास,

पर क्या तुम को है आभास,

दिलों में राज़ बन कर दबे हैं

न जाने कितने एहसास,


वो बंद दिलों के दरवाजें और वो गहरी सांस,

वो अनकही बातें बनती गई गूंजते अल्फ़ाज़,

अब न हो खुद से और सब से तुम नाराज़,


छोड़ दो अब रंजिशों को और

सुनलो अपने दिल की आवाज़,

जो कह रहा है हर पल अब 

कर लो एक नई आगाज़।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract